सांसद सुरेश कश्यप ने की समीक्षा बैठक,सिरमौर के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिरमौर जिले में चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि स्थानीय लोगों को उनका लाभ शीघ्र मिल सके। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाहन, पांवटा साहिब और राजगढ़ में लंबित आवास निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास निर्माण की प्रगति को तेज करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सिरमौर के 29 में से 28 गांवों को आदर्श ग्राम घोषित करने की उपलब्धि की सराहना की गई। सामाजिक सहायता कार्यक्रमों जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने की प्रगति की भी समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाहन और राजगढ़ में शौचालयों के निर्माण और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 11,961 गैस कनेक्शन प्रदान करने की जानकारी दी गई। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कोलवाला भूड़ और कोटि-पधोग पंचायतों में विकास कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। सांसद कश्यप ने सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ काम करने और विकास कार्यों को समय पर पूरा करने का आग्रह किया, जिससे जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। बैठक में पांवटा साहिब के विधायक सुख राम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।