मुबारकपुर-कांगड़ा रेल लाइन व पोंग डैम किनारे विस्तार से पर्यटन और विकास को मिलेगी रफ्तार: अचल पठानिया

हाल ही में हमीरपुर और कांगड़ा लोकसभा सांसदों ने रेलवे मंत्री से कांगड़ा को रेलवे लाइन से जोड़ने का आग्रह किया है। इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अचल पठानिया ने सुझाव दिया है कि मुबारकपुर से कांगड़ा तक हाईवे और रेल लाइन बनाई जाए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, देवस्थल लाभान्वित होंगे और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि देहरा में बन रही सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही, संसारपुर टेरेस से पोंग डैम के किनारे-किनारे रेलवे लाइन का विस्तार किया जाए, तो इस पिछड़े इलाके में भी विकास के नए द्वार खुलेंगे और पर्यटन की अपार संभावनाएं पैदा होंगी।
अचल पठानिया ने बताया कि पोंग बांध के निर्माण के समय डैम तक रेल लाइन पहुंची थी और सारा सामान रेल के जरिए ही लाया गया था। टेरेस और डैम रोड के पुलों पर आज भी उस समय की रेल पटरी का प्रमाण मौजूद है। उन्होंने अफसोस जताया कि उस दौर की सरकारों ने प्रयास नहीं किए, वरना यह इलाका आज काफी विकसित होता।
उन्होंने कहा कि तलवाड़ा तक रेल लाइन का काम जारी है और यदि इसे जोड़ने की पहल की जाए, तो सफर भी कम होगा और पूरा क्षेत्र आर्थिक व सामाजिक रूप से विकसित होगा। पठानिया ने सांसद अनुराग ठाकुर और राजीव भारद्वाज से इस विषय पर गंभीरता से विचार कर इसे अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया है।