देहरा :मुकेश ठाकुर ने पशुशाला के लिए दी 44000 की आर्थिक मदद
जसवां-परागपुर के प्रसिद्ध समाज सेवी मुकेश ठाकुर उफ्फ सोनू ने अपनी नेक कमाई से जसवां परागपुर की ग्राम पंचायत स्यूल खड़ के शिव राज शाही की पशुशाला के लिए जहा 44000 रुपयों की आर्थिक मदद की बही ग्राम पंचायत सेहरी से गरीब निम्मो देवी की बेटी की शादी के लिये इक्यावन सौ रुपये की राशि मदद दी। मंगलवार को मुकेश ठाकुर की टीम ने ग्राम पंचायत कडोआ ओर सेहरी में 370 परिवारों को राशन दिया। गरीब परिवार के घर जाकर उन्होंने परिवार का कुशलक्षेम जानकर उन्हें शादी के लिये हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। दिन रात लोगों के लिये सेवा में लगी उनकी टीम ने कुछ युवा टीम को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ अग्रसर करने के लिये निहारी ओर रक्कड़ में खेल किटें भी बांटी व बच्चों को पढाई के साथ साथ कोरोना महामारी के प्रति भी जागरूक किया व उन्होंने कोरोना के बाद खेलकूद को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी ।ये समाज सेवी मुकेश ठाकुर ही थे जिन्होंने कोरोना काल की दूसरी लहर में गरीब परिवारों का भी ख्याल रखा ओर कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब परिवारों काे राशन सामग्री भी वितरित की।बिना किसी राजनीतिक मकसद के गरीब परिवार के दुख सुख में शरीक होकर समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने एक ऐसी सामाजिकता का उदारहण दिया है जो कि प्रशंसनीय है प्रदेश में कोरोना के खिलाफ महायोद्धा के किरदार में उभरे मुकेेेश ठाकुर की पूरे जिला भर में प्रशंसा हो रही है।
