जोगिंद्रनगर : मुनीष को मिस्टर व सान्या को मिस फैयरवेल का खिताब

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ढेलू में किया गया विदाई समारोह का आयोजन
क्रान्ति सूद। जोगिंद्रनगर
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ढेलू में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल मुनीष, मिस फेयरवेल सानिया अक्खतर, मिस्टर पर्सानालिटी तरूण और मिस पर्सानालिटी दीपशिखा और सटूडेंट ऑफ दी इयर गौरव बने। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार के द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजकुमार, निदेशक कौशल्या द्वारा छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रबंधक द्वारा कहा गया कि आने वाले सत्र के लिए अनोखी पहल, जिसमें शिक्षा को प्रयोगात्मक और अनेक प्रकार से विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षक वर्ग द्वारा भी छात्रों का भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया।