नादौन : आम आदमी पार्टी ने धूम धाम से मनाया स्थापना दिवस

आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र नादौन के कार्यकर्ताओं द्वारा 26 नवम्बर को पार्टी के स्थापना दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नादौन के मनुज कपिल पूर्व भाजपा के सदस्य ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आम आदमी पार्टी नादौन अध्यक्ष विकास डोगरा ने मनुज कपिल को आम आदमी पार्टी व्यापार मण्डल नादौन का अध्यक्ष पद देकर सम्मानित किया। मनुज कपिल ने पार्टी के प्रति ईमानदारी से कार्य करने का प्रण लिया और पार्टी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का जिम्मा लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष विकास डोगरा, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संगठन मंत्री मनोज कुमार, सह सचिव सेठी कुमार, ओबीसी विंग अध्यक्ष अश्वनी कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार, युवा विंग सचिव अभिषेक कौंडल, उपाध्यक्ष विपन कुमार, सचिव संजीव कुमार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनुज कपिल, रवि कुमार तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।