नादौन :आम आदमी पार्टी करेगी मुफ्त जाँच शिविर का आयोजन

नादौन विधानसभा क्षेत्र व साथ लगते क्षेत्र के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी मुफ्त मेडिकल कैंप लगाने जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी व ओबीसी विंग संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल ने बताया कि आम आदमी पार्टी समाजिक हित के लिए हमेशा तत्पर रही है तथा इसी कड़ी में अब लोगों को फ्री मेडिकल कैंप की सुविधा देने जा रही है। इस कैंप में लगभग 20 तरह के टेस्ट एवं बीमारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हमेशा से स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति साकारात्मक दृष्टिकोण रहा है। सरकारी तथा निजी अस्पतालों में मेडिकल जाँच महंगे होने की वजह से सभी लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते हैं। ये कैंप लोगों की सहूलियत हेतु लगाया जाएगा जिसमें न केवल नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोग बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी कैंप का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंप के लगने का समय व दिन समय रहते लोगों को बता दिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ मोहिंदर सिंह, मेहर चंद, रोहित, सचिन, विशाल, राहुल, परसेम सिंह, चमन लाल, जतिन चौधरी, लवलीश राणा, दीपक कटोच, नीरज, रवि इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।