नादौन: धेनेटा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

नादौन के दोहाग के धेनेटा में स्वर्गीय राहुल सोंखला की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन अजय, सिद्धू व शुभम द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के ओबीसी विंग के राज्य मंत्री एवं ठुकराल फाउंडेशन के अध्यक्ष शैकी ठुकराल विशेष तौर से मौजूद रहे। इस दौरान उन्हें आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शैकी ठुकराल ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल के महत्व को बढ़ावा देते है। इन आयोजनों से युवक नशे से दूर रहते है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11000 एवम उपविजेता टीम को 7100 रूपए की राशि ईनाम स्वरूप भेंट की गई। बता दें कि इस टूर्नामेंट में 15 टीमों ने हिस्सा लिया।