नादौन: अवॉर्ड फॉर सोशल वर्कर से नवाज़े गए शैंकी ठुकराल
( words)

फिल्म एंटरटेनमेंट एंड प्राइड अवार्ड सीजन-2 रविवार को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवं विशेष अतिथि के रूप में एसजेवीएन के चेयरमैन नंदलाल शर्मा ने शिरकत की। इस अवार्ड शो का आयोजन प्रोमोटर ऑफ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज हिमाचल के चेयरमैन नरेश कुमार कौंडल ने किया। इसमें हिमाचल प्रदेश की जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में समाजसेवी शैंकी ठुकराल को अवॉर्ड फॉर सोशल वर्कर देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें समाजसेवा के लिए दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी समाजसेवा जैसे नेक कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जा चूका है।