नादौन : आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 200 से ज्यादा लोग - शैंकी ठुकराल
आम आदमी पार्टी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और उसने अपनी सदस्यता बढ़ाई है। आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने में भी लोगों की दिलचस्पी है। शैंकी ठुकराल ने 11 अप्रैल को नादौन में एक जनसभा का आयोजन किया और लगभग 200 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर ओबीसी विंग के अध्यक्ष दुर्गेश, विकास धीमान अध्यक्ष राज्य पर्यटन विंग, विकास डोगरा अध्यक्ष नादौन, हंसराज धीमान, सुशील कुमार एससी विंग संगठन मंत्री, डॉ गुरुवाचन जनरल सेक्रेटरी शाहपुर, मनोज संगठन मंत्री, हंसराज धीमान परागपुर सहित सदस्यता अभियान के अध्यक्ष राजीव अंबिया उपस्थित रहे। मेंबरिश ड्राइव के जिला अध्यक्ष नितिन अंगारिया रहे। इस अवसर पर लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और सभी नेताओं ने लोगों को केजरीवाल की नीतियों और भगवंत मान की नवगठित सरकार की जानकारी दी। शैंकी ठुकराल ने लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दें ताकि हम आपके स्कूलों, अस्पतालों और सड़कों को बेहतर बना सकें। ठुकराल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी को चुनाव लड़ने और आम आदमी के लिए काम करने का मौका देगी। अंबिया ने कहा कि पार्टी ने लाखों में सदस्यता पूरी कर ली है और संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
