नगरोटा बगवां: आरएस बाली ने मूमता में मंच बनाने के लिए 2 लाख देने का किया एलान

जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने अपनी विधानसभा की ग्राम पंचायत मूमता में मछिन्द्रनाथ मेला कमेटी मूमता द्वारा आयोजित मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बाली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो रोजगार का वादा पांच हजार नौकरियां देने का किया है, वह पूरा किया जाएगा। उन्होंने मूमता पंचायत के लिए कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने पंचायत में होने वाले कार्यक्रमों को करने के लिए एक स्टेज बनाने के लिए 2 लाख देने का भी एलान किया।
बाली ने जीएस बाली को याद करते हुए उनके विकास कामों को याद किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नगरोटा विधानसभा में आएंगे और इस विधानसभा के लिए कई घोषणाएं करके जाएंगे। मूमता पंचायत में हुई कुश्ती के लिए RS बाली ने 50 हजार और इसके अलावा 20 लाख पंचायत कार्यों को देने का एलान किया है।