सुजानपुर : नगरोटा सेवियर्स क्लब ने सभी संस्थाओं को किया सम्मानित
( words)
अनूप। सुजानपुर
नगरोटा सेवियर्स क्लब के स्थापना दिवस पर हिमाचल में रक्तदान के प्रति काम कर रही लगभग सभी संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें सुजानपुर हेल्पिंग हैंड टीम को भी सम्मानित किया गया। गोल्डी राजपूत ने कहा यह सम्मान उन सभी रक्त वीरों और रक्त वीरांगनाओं को समर्पित है जो मात्र एक फोन कॉल से हमेशा सेवा के लिए तैयार रहते हैं।
