नाहन : नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तिथि 10 से बढ़़कर 17 अगस्त हुई
( words)

जवाहर नवोदय चयन परीक्षा-2024 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म भरने की तिथि को 10 अगस्त से बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी कक्षा 6 के लिए परीक्षा हेतु आवेदन करने के इच्छुक हैं वह 17 अगस्त तक अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छ ुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की की वैबसाईट पर जाकर अपने ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन फार्म जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन तथा शिक्षा विभाग के खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध हैं।परीक्षा का आयोजन 4 नवंबर 2023 को किया जायेगा।