हमीरपुर : नरेंद्र ठाकुर ने बफड़ी पंचायत में 84 परिवारों को बांटे इंडक्शन चुल्हे

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत बफड़ी में श्रम एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में 84 परिवारों को इंडक्शन चुल्हे वितरित किए। मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने बताया कि इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया और इनका पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल सके।
इसके लिए सरकार जगह-जगह जागरूकता शिविर भी लगा रही है और लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि लोग समय रहते हुए इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से जन्म से लेकर मृत्यु तक ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनका लाभ पंजीकृत कामगार ले सकता है। भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय में कामगार को पंजीकृत होना बेहद जरूरी है, जिसके लिए पंचायत में 90 दिनों तक काम करना आवश्यक होता है। इस अवसर पर महामंत्री राजेश गौतम, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम ठाकुर और राेशन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।