हमीरपुर: नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत गसोता का किया दौरा, लाेगाें से किया संवाद

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
जन समस्या जन सेवा के अंतर्गत जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत गसोता का दौरा किया और लोगों के घर-घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद किया और उनकी जन समस्याओं को सुना। बताया जा रहा है कि पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जन मंच किया गया, जिसमें लोगों की बिजली पानी और सड़क की समस्याओं का हल मौके पर ही किया और कुछ समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा जल्द करवाने का आश्वासन दिया। इस बीच एक गरीब परिवार की मौके पर की आर्थिक सहायता की। लगवाण गांव में तीन किलाेवाट (3kv) बिजली के पोल की समस्या का समाधान मौके पर ही करवाया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान, समस्त वार्ड पंच लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।