सरकाघाट : गोपालपुर-2 में आयोजित हुआ राष्ट्रीय शिक्षा नीति मेला

विभिन्न पाठशालाओं के बच्चों व अभिभावकों ने लिया भाग
सुनील कुमार । सरकाघाट
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का देश के साथ-साथ पूरे प्रदेश में क्रियान्वयन जोरों से हो रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी क्रम में राजकीय माध्यमिक पाठशाला खुडला में गोपालपुर खंड-2 में खंड स्तरीय एनईपी 2020 शिक्षा मेले का आयोजन खंड परियोजना अधिकारी राकेश धीमान की अध्यक्षता में हुआ किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के सानिध्य और मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट, मॉडल और चार्ट प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किए। मेले के आयोजक शिक्षा खंड बलद्वाडा के बीआरसी अशोक कुमार व संगीता कुमारी ने भी इस मेले से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल और चार्ट भी जांचे व विद्यालय के अध्यापकों की अगवाई में छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरित भी किया।
इस प्रदर्शनी में अध्यापकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मॉडल और प्रोजेक्ट बच्चों के माध्यम से बनवाएं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में छठी कक्षा से वोकेशनल शिक्षा का प्रावधान भी किया गया है। ऐसे मेलों का मूलभूत उद्देश्य शिक्षा को आनंदपूर्वक माध्यमों से ज्ञानवर्धक शिक्षा को बढ़ावा देना है। प्रदेश के सभी विद्यालयों में इस तरह के मेलों का आयोजन नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु लगातार किया जा रहा है। मेले में खंड की लगभग सभी पाठशालाओं के बच्चों सहित अध्यापक भी इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।