पाकिस्तान द्वारा शाहपुर किरानी में युद्धविराम का उल्लंघन
( words)

पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर में किरनी, शाहपुर, डेगवार के इलाकों में युद्धविराम का उललंघन किया गया। इस दौरान छोटे हथियारों से फायरिंग की गई एवं मोरटर्स से तीव्र गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी सेना द्वारा बीती रात घुसपैठ की कोशिश की गई एवं सेना के जवानों द्वारा रोके जाने पर मुठभेड़ शुरू हुई। भारतीय सैनिकों द्वारा आए दिन घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की जा रही हैं। जम्मू कश्मीर में आए दिन इस तरह की स्तिथि उत्पन्न होने से हालात गंभीर हैं। वहां के स्थानीय लोग भी आए दिन होने वाले इस फसाद से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे इन हमलों के चलते उनको जान का खतरा है। साथ ही हमलों के कारण उनका काफी नुक्सान होता है।