सुप्रीम कोर्ट ने आरे में पेड़ों के काटने पर लगाई रोक
( words)

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के आरे कॉलोनी इलाक़े में पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है। अदालत ने अधिकारियों से पेड़ों के काटने पर रोक लगाते हुए उनसे यथास्थिति बरक़रार रखने का आदेश दिया है। पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे कुछ छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था। इसके बाद अदालत ने सुनवाई की और फ़ैसला सुनाया। छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चीफ़ जस्टिस को पत्र लिखकर पेड़ों की कटाई के मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया था।