बहादुर बहन की वजह से बची चार साल के राघव की जान, पढ़िए पूरा मामला
( words)

उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले में हाल में अपने छोटे भाई को तेंदुए के हमले से बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल बालिका को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। जानकारी के मुताबिक ज़िले के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई तल्ली गांव की रहने वाली 11 वर्षीय राखी अपने चार वर्षीय भाई राघव को तेंदुए से बचाने के लिए उससे भिड़ गई थी और संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।