मदद की गुहार तक न लगा सकीं डॉक्टर, आरोपी ने बंद कर दिया था मुंह

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सरकारी डॉक्टर के साथ गैंगरेप, हत्या और जला देने के दिल दहला देने वाले मामले सामने आया है। इस मामले में पुलिस जांच में पता चला है कि इस वारदात के एक आरोपी मोहम्मद आरिफ ने हैवानियत के दौरान पीड़िता का मुंह दबा रखा था, ताकि उनकी चीखों को कोई सुन न सके। वह तड़पती रहीं और दरिंदे उनके साथ हैवानियत करते रहे। बताया जा रहा है कि सांस नहीं ले पाने के कारण हैदराबाद की इस 'निर्भया' की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपियों ने ही साजिश के तहत स्कूटी से हवा निकाल दी थी ताकि वे महिला डॉक्टर को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दे सकें। आपको बता दे कि इस गैंगरेप, हत्या और जला देने के मामले में 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।