राजधानी में जाम लगने का सिलसिला शुक्रवार को भी रहा जारी

लॉक डाउन 4.0 में छूट मिलने के बाद दिल्ली में जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में कई जगहों पर जाम लगने से लोगों को जूझना पड़ रहा है। दिल्ली की सड़कें जो रात के समय सोनी रहती है उन पर सुबह से लेकर देर शाम तक जाम से कर्राह रहीं हैं। हालात यू है कि 1 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए भी लोगों को एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग रहा है।
कन्टेनमेंट व बफर जोन के अतिरिक्त दिल्ली सरकार ने अन्य सभी इलाकों को भारी रियायत दी हैं। इसके बाद से ही लगातार दिल्ली सीमा से यूपी और हरियाणा जाने वाली सड़कों पर लगातार जाम की समस्या सामने आ रही है। दिल्ली से नोएडा जाने वाले कई वाहन कालिंदी कुंज और डीएनडी के रास्ते से नोएडा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नोएडा पुलिस केवल पास धारकों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दे रही है। वही फरीदाबाद सीमा में वाहनों की चेकिंग के चलते लंबी कतारें लग जाती हैं। पुलिस की जगह-जगह बैरिकेडिंग की वजह से पूरे एनसीआर में अक्सर जाम लग रहा है।
बसों में यात्रियों की संख्या नियमित करने की वजह से भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ कड़कती धूप तो दूसरी तरफ बसों का इंतजार। लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ता है और जब बस आ भी जाती हैं तो यात्रियों की संख्या पूरी होने पर उन्हें फिर इंतजार में बैठना पड़ता है। लोग बस स्टॉप पर ना तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे है, ना ही कतार में इंतजार कर रहे हैं। लोग जबरदस्ती बसों में घुसने के प्रयास करते हैं, जिस वजह से उन्हें जबरन बस से उतारा भी जा रहा है।