सी एम केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट, शाम तक आ सकती है रिपोर्ट
( words)

कोरोना के बढ़ते कदमों ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी लपेटे में ले लिया है। बता दें कि रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल बुखार और गले में खराश जैसे लक्षणों से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर दिया था। मंगलवार सुबह उनका सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। उनकी रिपोर्ट शाम तक आने की उम्मीद है।
बता दें कि केजरीवाल डायबिटीज के भी मरीज हैं इसलिए खास तौर पर एहतियात बरती जा रही है। खतरा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि दिल्ली सचिवालय में पहले भी कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। डीडीएमए, स्वास्थ्य विभाग और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को कोरोना हो चुका है।