आंध्र प्रदेश में कोरोना मरीज के शव को जेसीबी से उठाने का वीडियो वायरल

हैदराबाद में एक कोरोना मरीज के शव को जेसीबी से उठाए जाने की घटना उजागर होने के बाद से सरकार पर कई सवाल उठने लगे हैं।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह अमानवीय तरीके से एक मृत कोरोना मरीज के शव को जे.सी.बी से उठाकर गड्ढे में डाला गया। वीडियो के सामने आने के बाद से ही जनता में भारी रोष देखा जा रहा है।
वहीँ नायडू ने भी वीडियो के केप्शन में लिखा, 'नेल्लोर में बार-बार मरीजों के साथ यह व्यवहार हो रहा है', साथ ही उन्होंने कहा है कि 'सरकार को दुखी परिवारों से माफ़ी मांगनी चाहिए।'
इस पर अधिकारीयों का कहना है कि डेड बॉडी का वजन 170 kg था जिस कारण उसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन में नहीं जलाया जा सकता था। इसके बाद सरकारी कर्मियों द्वारा मृतक क़े परिवार से इजाजत लेने पर ही डेड बॉडी को ले जाया गया।