विकास दुबे के गुर्गों की तलाश में जुटी पुलिस

2 जुलाई को कानपूर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को इन्साफ दिलाने के लिए पुलिस ने शूटआउट में शामिल लोगो की एक सुची तैयार की है ताकि उन्हें किए गुनाह की सजा मिल सके। यूपी सटीएएफ हर उस बदमाश को पकड़ना चाहती है जो दो जुलाई की रात को पुलिस पर गोलियां बरसाने में शामिल रहा है।
विकास दुबे को मौत की नींद सुलाने के बाद यूपी एसटीएफ ने जो लिस्ट तैयार की है उसमे सबसे ऊपर बदमाश विष्णु पाल उर्फ जिलेदार का नाम है। जिलेदार विकास के सबसे करीबी लोगों में एक है। विकास, जिलेदार के बिना किसी भी घटना को अंजाम नहीं देता था। जिलेदार शुरुआत से ही विकास के साथ है। वह हथियार चलने में काफी माहिर था वह भी 2 जुलाई की इस घटना में शामिल था।
विकास दुबे के फरार गुर्गों की तलाश में एसटीएफ ने कानपुर समेत एक दर्जन शहरों में सोमवार रात दबिश दीं। बदमाश तो हाथ नहीं आए लेकिन आठ-दस लोगों को उठाया गया। ये बदमाशों के रिश्तेदार व परिचित हैं। गिरोह के खूंखार बदमाश जिलेदार की लोकेशन पुखरायां में ट्रेस हुई है। उसकी तलाश जारी है।