मध्य्प्रदेश में दलित किसानों से मारपीट का वीडियो वायरल, राहुल गाँधी ने ट्विटर पर किया शेयर

मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस एक किसान परिवार की बर्बरता से पिटाई कर रही है। बताया जा रहा है कि गुना में कॉलेज के लिए आवंटित जमीन को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने गई थी।
इस जमीन पर एक दलित परिवार किसानी करता है। प्रशासन से परिवार ने हाथ जोड़कर गुहार लगाई कि फसल कट जाने तक कार्रवाई न करें लेकिन जब प्रशासनिक टीम नहीं मानी तो दलित पति-पत्नी ने घर की झोपड़ी में ही रखी कीटनाशक पी लिया। इस दौरान पुलिस वाले उसकी बेरहमी से पिटाई भी करते रहे। माता-पिता के जहर खाकर गिरने के बाद मासूम बच्चे बिलख-बिलख कर रो पड़े जिसे देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए।
राहुल गांधी ने गुना इस बर्बरता का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है और विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार शिवराज सरकार को घेरने में लगी है।
वहीं इसी मामले को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी और इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है, वही दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं। जिस प्रकार से पहले कांग्रेस के शासन में हुआ करती थी, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अंतर है। खासकर दलितों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए।