पटना में बाइकर्स गैंग का खौफ, खुले आम उड़ा रहे कानून कि धज्जियां

पटना के तेलीबाग क्षेत्र में पिछले काफी समय से एक गैंग तैयार हो रहा है, जो 25 से 40 गाड़ियां लेकर निकलता है। बुधवार को राजधानी पटना में जो तस्वीर सामने आई वह कई सवाल खड़े कर रही थी। इन तस्वीरों से साफ जाहिर है कि किस तरह पटना में कानून की धजिया उड़ाई जा रही है।
पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के नयाटोला इलाके में बाइकर्स गैंग ने बिना कानून के खौफ के सड़क में कुछ लोगो की जम कर पिटाई की। यह तब है जबकि राजाधानी में लॉकडाउन लागू है। न तो मास्क लगाए थे, न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इस बीच पुलिस नदारद रही। आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई, लोग अपने घरों में दुबक गए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी वह समय से नहीं पहुंची। बाइकर्स हाथो में लाठी- डंड, रोड जैसे हथियार लेकर सभी पर प्रहार कर रहे थे, इसी बीच जन्मदिन से लौट रहे कुछ युवको से मारपीट करने लगे जिसमे बलदेव बिहार का रहने वाला रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ वह तड़पने लगा, व अन्य घायल हुए। करीब 45 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। इस मारपीट में एक स्कूटी व दो मोटरसाइकिल वहीं गिरी पड़ी रही। एक चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ की गई थी।
इंस्पेक्टर पीजीआई का कहना है कि हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है।