बदमाशों ने पत्रकार को बीच सड़क में मारी गोली

गाजियाबाद में एक बहुत ही संगीन मामला सामने आया है। वहाँ के प्रताप विहार इलाके में घर जा रहे पत्रकार पर बदमाशों ने गोलियाँ दाग दी। पत्रकार अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ घर जा रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उस पर टूट पड़े। घटना से डरी-सहमी बेटियों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। ये पूरी वारदात CCTV कमरे में कैद हो गई।
हुआ यूं की गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके में सोमवार रात को एक पत्रकार अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ घर जा रहा था, तभी 5-6 बदमाशो ने उसे घेर लिया व बाइक से उतारकर उसे एक कार के सहारे टिकाकर पीटने लगे। बुरी तरह पिटाई के साथ एक हमलावर ने उसके सिर में गोली मार दी। घायल पत्रकार गोली लगने के बाद नीचे जमीन पर गिर गया और बदमाश वहां से भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद बेटियां, पिता के पास पहुंचकर लोगों से मदद की गुहार लगाती रही।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है जिसमें से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।