अयोध्या : भूमि पूजन की तैयारियां ज़ोरों पर

5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लोगों द्वारा जलाए दीप ऐसे लग रहे हैं मानो आसमान से टिमटिमाते तारे राम लला के स्वागत में धरती पर उतर आए हों। इस ऐतिहासिक दिन को भव्य रूप देने के लिए बस एक आखिरी दिन बचा है जिसके चलते तैयारियां भी ज़ोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। भूमि पूजन से पहले आज आयोध्या में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। तो वहीँ बड़ी मात्रा में प्रसाद भी तैयार किया जा रहा है। पूजा के बाद यहाँ भव्य रूप से प्रसाद वितरण होगा, इसके लिए पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट 1.25 रघुपति लड्डुओं की खेप तैयार कर रहा है।
राम मंदिर आधारशिला रखने में कुछ ही घंटे शेष है ऐसे में पूजन में शामिल होने वाले विशेष मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बता दें की भूमि पूजन के लिए 175 मेहमानों को न्योता भेजा गया है जिन में से 135 पंडित व धर्मगुरु है। इसके साथ ही पुलिस ने चौकसी भी बढ़ा दी है। जगह जगह पर अवरोधक लगा दिए गए हैं व केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिल रहा है जिन्हें "सुरक्षा कोडित आमंत्रण" दिए गए हैं।
दशकों पुराने मंदिर-मस्जिद विवाद में मुकदमेबाज़ इकबाल अंसारी पहले व्यक्ति थे जिन्हें आमंत्रित किया गया था। उनके पिता हाशिम अंसारी, इस मामले में सबसे पुराने मुकदमेबाज थे, 2016 में उनकी मृत्यु हो गई।
वर्षों के भूमि विवाद के बाद अब राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। नवंबर में, सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए साइट को सौंपा गया था।