पश्चिम बंगाल में नक्सलियों के हमले में शहीद हुआ सहारनपुर का लाल, परिवार में मचा कोहराम

पश्चिम बंगाल से एक दुखद घटना सामने आई है। बताया जा रहा है पश्चिम बंगाल में नक्सलियों ने पीछे से हमला बोल दिया जिसमें जवान अनुज कुमार और उनके साथ एक अन्य अफसर भी वीरगति को प्राप्त हो गए। इस घटना से सहारनपुर में शोक कि लहर छा गई।
बताया जा रहा है कि सहारनपुर जिले के सरसावा में थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा निवासी अनुज कुमार पुत्र चंन्द्र किरण वर्ष 2011 में बीएसएफ मे भर्ती हुए थे, इनकी सबसे पहले पोस्टिंग जोधपुर मे हुई थी, उसके बाद उदयपुर छत्तीसगढ़ और फिलहाल वेस्ट बंगाल के किशन गंज मे तैनाती थी जहा पर यह घटना घटी है कहा जा रहा है कि जवान अनुज कुमार सोमवार की रात को ड्यूटी करने के बाद अपने साथियों के साथ सोने के लिए जा रहे थे, तभी वहां पर पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक पीछे से कायराना हमला बोल दिया जिसमें जवान अनुज कुमार और उनके साथ एक अन्य अफसर भी वीरगति को प्राप्त हो गए।
वहीं परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे बीएसएफ यूनिट से उनके पास फोन आया कि सोमवार रात्रि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अनुज सैनी और एक अफसर शहीद हो गए हैं। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
पिता ने बताया कि अनुज की पत्नी और बच्चे सभी उनके पास सरसावा में रहते हैं। वहीं अनुज की पत्नी रेनू का रो रो-कर बुरा हाल है, जबकि उसकी दो पुत्रियां तीन वर्षीय ओमनी और मात्र 11 माह की कृति को मालूम भी नहीं कि उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।