कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा नेता को बनाया निशाना

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक भाजपा सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने गुरुवार सुबह भाजपा नेता को गोली मार दी। सजाद कुलगाम जिला भाजपा के उपाध्यक्ष थे। इस हत्याकांड को किस आतंकी संगठन ने अंजाम दिया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता पर हमले की यह चौथी वारदात है।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता एवं सरपंच सजाद अहमद, जब अपने घर के बाहर खड़े थे तभी आतकियों ने उन्हें निशाना बनाया व उन पर अंधाधुंद फायरिंग शुरू कर दी। खून से लथपथ सजाद अहमद नीचे गिर पड़े जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पुरे गांव में दहशत का माहौल है। खुले आम इस तरह कि घटना ने लोगो के दिलो में खौफ पैदा कर दिया है। इससे पहले आठ जुलाई को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादियों ने एक भाजपा नेता, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्राधिकारियों ने नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही के मामले में सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।