रेलवे ने 30 जून तक बुक की गई सभी रेल टिकटें की रद्द

भारतीय रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों में 30 जून या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकट रद्द कर दिए हैं तथा यात्रियों के टिकटों का रिफंड उन्हें दे दिया गया है। रेलवे ने कहा है कि श्रमिक और विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। रेलवे ने मंगलवार को इसकी जनकारी दी।
आपको बता दें की सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों तथा बाहरी राज्य में फंसे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें व श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनके टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट पर की जा रही है। रेलवे ने वेबसाइट पर टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों के गंतव्य स्थानों के पते का रिकॉर्ड रख रही है ताकि यदि भविष्य में कोई भी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि आई आर सी टी सी कि वेबसाइट पर गंतव्य स्थल के पते को शामिल करने का प्रावधान 13 मई से ही किया गया है।