महाराष्ट्र में पेश आए हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख रुपए

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 16 मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से सभी मजदूर अपने घर जाने को पैदल चलकर आए थे। इस दौरान मजदूरों पर मालगाड़ी चढ़ गई।
यह हादसा शुक्रवार सुबह 5.15 बजे का है, जिसमें 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना पर सीएम उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए की मदद का एलान किया है। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा, महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में कई प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। "मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्र एवं रेलवे के संबंधित अधिकारियों से मामले में बात की है ताकि हर संभव मदद की जा सके। हादसे में प्रभावित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है।"