कारोबारी ने परिवार सहित किया सुसाइड; लेकिन सुसाइड नोट के साथ क्यों चिपकाए 500 के नोट

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दर्दनाक खबर सामने आई है। इंदिरापुरम के वैभव खंड की कृष्णा अप्रा सफायर सोसायटी में दंपती और एक अन्य महिला ने दो बच्चों की हत्या कर सोसायटी की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। दूसरी महिला को लेकर पूरी तरह से स्थिति साफ नहीं हो पाई है। फ्लैट की दीवार पर सुइसाइड नोट लिखा था। इसके साथ ही 500 रुपये के नोट भी चिपके थे। इसके साथ ही दीवार पर कुछ बाउंस चेक भी चिपके मिले। जानकारी के मुताबिक दीवार पर 500-500 के 10 हजार के नोट चिपकाए गए थे। गुलशन कुमार ने सुसाइड नोट में अंतिम इच्छा जताई है। दीवार पर लिखा है कि ‘हमारी तमन्ना है कि लाशों को एक साथ जलाएं...’इसके अलावा लिखा था कि ये रुपये उन सब के अंतिम क्रिया-कर्म के है।