तीन मंजिला मकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत
बता दे कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के पास एक तीन मंज़िला ईमारत में भीषण आग लग गई। आग की लपटें चंद मिनटों में ही दुकान और मकान में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियो ने मौके पर पहुंच कर घर से लोगों को रेस्क्यू किया गया। आग की चपेट में आकर 7 लोगों ने अपनी जान गवा दी है तथा 4 गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में 4 महिलाएं और 3 बच्चियां हैं।
आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है की बिल्डिंग में स्थित एक ऑयल पेंट की दुकान में भीषण आग लगी थी। आग वहीं से आसपास के इलाकों में फैली। आग पर काबू पाने के लिए सेना की भी मदद ली गई है। मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगजनी की घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में भीषण आग लगने से 3 बच्चों और 4 महिलाओं की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से वह आहत हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों को जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
