Jet Airways की नीलामी अगले माह संभव

1 साल से अधिक समय से बंद पड़ी जेट एयरवेज अगले महीने नीलाम हो सकती है। इसके लिए रिजर्वेशन प्रोफेशनल ने 4 संभावित बिडर्स को फाइनल किया है। यह बिडर्स अगले महीने तक एयरलाइन्स खरीदने के लिए टेंडर भर सकते हैं।
रेसोल्यूशन प्रोफेशनल, आशीष छावचरिया ने इन सभी संभावित बिडर्स के साथ एक नॉन डिस्क्लोसुरे अग्रीमेंट सिग्न किया है व उन्हें एयरलाइन्स के फाइनेंसियल डेटा की एक्सेस दी है।
इन चार बिडर्स में यूके के कालरॉक कैपिटल पार्टनर्स के साथ दुबई स्थित मुरारी लाल जालान, अबू धाबी स्थित इंपीरियल कैपिटल इनवेस्टमेंट्स एलएलसी के साथ हरियाणा स्थित फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड और मुंबई स्थित बिग चार्टर प्रा. लिमिटेड; कनाडा स्थित उद्यमी शिवकुमार रसिया, और कोलकाता के अल्फा एयरवेज शामिल हैं।