लालू प्रसाद के बॉडीगार्ड का हुआ MURDER, तालाब में मिला शव

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है की उनकी सुरक्षा में तैनात एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या कर दी गई है। मृतक के शव को एक तालाब से बरामद किया गया है। मूलरूप से बिहार के रहने वाले कामेश्वर रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे लालू की सुरक्षा में तैनात थे। घटना के सामने आने के बाद लोगों में सनसनी फ़ैल गई है व कई तरह की बातें बननी शुरू हो गई है।
मृतक एएसआई रांची के तुपुदाना पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे व हल ही में लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे थे। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस हत्या के कारन खोजने में जुट गई है। पुलिस का कहना है की पोस्टमॉर्टेम के रिपोर्ट्स मिलने के बाद ही स्तिथि स्पष्ट होगी।