इस बार दिवाली में पटाखों से गुलज़ार नहीं होगी राजधानी

देश की राजधानी दिल्ली में इस दिवाली पटाखे नहीं जलाए जाएंगे। इसका ऐलान स्वयं सीएम अरविन्द केजरीवाल ने किया है। बता दें इस बार दिल्ली में दिवाली से पहले ही वायु प्रदुषण की स्थिति गंभीर हो गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स रिकॉर्ड 999 के स्तर पर पहुँच गया है। और अब दिवाली त्यौहार में कहीं वातावरण पटाखों से और ज़्यादा प्रदूषित न हो जाए इस डर में, दिल्ली सरकार ने उन्हें बैन करने का फैसला लिया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा की दिल्ली में पॉलूशन और कोरोना दोनों ही बहुत गंभीर समस्या है। पॉलूशन की वजह से कोरोना की स्थिति भी बिगड़ रही है। और दिवाली त्यौहार के दौरान हर साल ही दिल्ली में प्रदुषण का डर बढ़ जाता है। इसलिए सरकार ने फैसला किया है की इस बार दिवाली पर राजधानी ने पटाखे नहीं जलाए जाएंगे।