IPL 2020: युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने किया बाहर

नई दिल्ली : आइपीएल के अगले सीजन की नीलामी से ठीक पहले आठों फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों से खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। अब इन रिलीज हुए खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला नीलामी के जरिए होगा। ऐसे तो कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने बाहर किया, लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम युवराज सिंह का रहा। इसे मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया। युवी को मुंबई ने पिछले साल अपने साथ उनसे बेस प्राइस यानी एक करोड़ रुपये में खरीदा था। युवी को ज्यादा मैचों में खेलने का मौका भी नहीं मिला था। उन्होंने मुंबई के लिए सिर्फ चार मैच खेले थे और कुल 98 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 53 रन था। यही नहीं रॉबिन उथप्पा को भी कोलकाता नाइट राइडर्ड ने रीलीज कर दिया है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स से हनुमा विहारी और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी बाहर कर दिए गए है। पंजाब ने सैम कुर्रन, डेविड मिलर और एंड्रयू टे को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हैदराबाद की टीम ने भी यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन को बाहर कर दिया है।