पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज फिर बढ़े तेल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लगातार दूसरे दिन आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर हो गया है, तो वहीं डीजल का दाम 97 रुपये 2 पैसे पर पहुंच गया है। इससे एक दिन पहले, दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल और डीजली की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा किया गया था। इसके बाद पेट्रोल की नई कीमत 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 113.80 रुपये और डीजल की कीमत 104.75 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा था। बुधवार को कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.45 रुपये तो डीजल की कीमत 99.78 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 104.83 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 100.92 रुपये हो गई थी।