लगतार दूसरे दिन भी बढे़ पेट्रोल-डीजल के दाम, हिमाचल में क्या है कीमत पढ़ें

फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला
रूस यूक्रेन युद्ध के कारण बिगड़े हालात के कारण क्रूड आयल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस बढ़ोतरी के कारण देशभर में भी पेट्राेल और डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी यह बढ़ोतरी हुई है। देश में लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को भी पेट्रोल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। धर्मशाला की बात करें तो आज से पेट्रोल का भाव 96.45 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा स्पीड पेट्रोल 98.99 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। धर्मशाला के इंडेन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 79 पैसे व डीजल के दाम 72 पैसे बढ़ गए हैं, जबकि पिछले कल ही 80 और 70 पैसे पेट्रोल व डीजल का भाव बढ़ा था।
ऐसे में आज अब पेट्रोल सामान्य 96.45 रुपए व स्पीड पेट्रोल 98.99 रुपए तथा डीजल 81.10 रुपए मिल रहा है।, जबकि पिछले कल पेट्रोल 70 व डीजल में 78 पैसे बढ़े थे और पिछले कल पेट्रोल सामान्य 95.66 रुपये व स्पीड पेट्रोल 98.20 रुपए तथा डीजल 80.38 रुपए मिल रहा था। अब 79 पैसे प्रति लीटर दाम और बढ़ गए हैं। मंगलवार को देश में 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे। हिमाचल प्रदेश में 79 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। डीजल के रेट की बात करें तो इसमें भी 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में 24 घंटे बाद इस तरह बढ़ोतरी की जा रही है, ताकि सबको यही लगे कि पेट्रोल व डीजल पैसों में बढ़ा है, जबकि पैसों में नहीं दो बार बढ़ने से पेट्रोल 1.57 रुपए और डीजल 1.42 रुपए महंगा हो गया। ऐसे में यह वृद्धि सिर्फ और सिर्फ 24 घंटे के दौरान ही हुई है। अभी भी आशंका जताई जा रही है कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में अभी और उछाल आएगा, जिससे महंगाई बढ़ने की आशंका बन गई है। महंगाई की मार पहले से ही लोग झेल रहे हैं। ऐसे में अब खाद्य पदार्थ व दालों व अन्य सामान की कीमतों में भी उछाल आना स्वाभाविक है। जिससे आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ने वाला है। हालांकि यह कीमतें दीपावली के बाद पहली बार बढ़ी हैं।