छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्र को जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में छेड़छाड़ के बाद जिन्दा जलने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है की छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक दबंग युवक ने छात्र को उस ही के घर में ज़िंदा जला दिया। बेटी को बचाने आग में कूदे पिता के भी झुलसने की खबर है। फिलहाल, गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बलिया में कोचिंग जा रही एक छात्र के साथ गांव के दबंग लड़के ने छेड़छाड़ की कोशिश की जिसका लड़की ने विरोध किया। आरोप है कि बाद में आरोपी दबंग लड़के ने छात्रा के घर में घुसकर उसे जिंदा जला दिया। छात्रा को गंभीर हालत में वाराणसी भेजा गया है। जलती हुई अपनी बेटी को बचाने गए उसके पिता भी झुलस गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।