वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में होगा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय, चंडी में भारतीय सांस्कृतिक और सामाजिक अनुसंधान परिषद (ICSSR) के सौजन्य से 22 मार्च, शनिवार को "डिजिटल लर्निंग और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन" (अंकीय अधिगम एवं प्रौद्योगिकी एकीकरण) विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार के निदेशक एवं कॉलेज उपप्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने सेमिनार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित और केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलाधिपति, हरमोहिंदर सिंह बेदी उपस्थित रहेंगे। साथ ही, मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य विशेष वक्ताओं के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पंजाबी एवं डोगरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन शर्मा (शिक्षा विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश), असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुसुम, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से शिक्षा और सामुदायिक सेवा विभाग की डॉ. जगप्रीत कौर, आई के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय जलंधर के सहायक निदेशक डॉ. मृगेंद्र सिंह बेदी और शिवा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन घुमारवीं के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार शर्मा अपने विचार रखेंगे। कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन कॉलेज के लिए गर्व और हर्ष का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सेमिनार से कॉलेज के साथ-साथ उपस्थित सभी शैक्षिक संस्थान और शिक्षकगण लाभान्वित होंगे।