नौणी विवि की छात्राओं ने चमकाया यूनिवर्सिटी का नाम

-साक्षी ने आईसीएआर की परीक्षा में पहला तो मिताली बनी वैज्ञानिक
डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के सिल्विकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री विभाग से एमएससी उत्तीर्ण कर चुकी छात्रा साक्षी तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वानिकी के विषय के लिए आयोजित आईसीएआर-एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ-2023 परीक्षा में देश भर में शीर्ष रैंक हासिल किया है। इसके अतिरिक्त साक्षी ने वानिकी में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए यूपी राज्य पात्रता परीक्षा में भी पहला स्थान हासिल किया है। साक्षी ने सिल्विकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष डॉ. डीआर भारद्वाज की मागदर्शन में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है।
इसी विभाग की पीएचडी छात्रा मिताली मेहता को भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई), देहरादून में वैज्ञानिक-बी के पद पर चयन हुआ है। मिताली को असम के जोरहाट स्थित रेन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में नियुक्ति मिली है। मिताली ने नौणी से बीएससी और पीएचडी की डिग्री पूरी की है। मिताली ने डॉक्टरेट की पढ़ाई डॉ. केएस पंत के मार्गदर्शन में पूरी हुई।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल, वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. सीएल ठाकुर और एसएएफ विभाग के वैज्ञानिकों और छात्रों ने साक्षी और मिताली को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।