साई इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह के साथ मनाया नवरात्र और दशहरा उत्सव
( words)

साई इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को नवरात्र और दशहरा उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने परंपरागत वेशभूषा पहन कर गरबा खेलने का आनंद लिया। इस दौरान बच्चों को रामायण से अपने पसंदीदा पौराणिक चरित्र की भूमिका निभाने के लिए खूबसूरती से तैयार किया गया था। इन भूमिकाओं को निभाने वाले बच्चे अपनी आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति में परिपूर्ण थे। शिक्षार्थियों द्वारा एक स्किट भी तैयार किया गया, जिसमें रावण पर भगवान राम की जीत का संदेश दिया गया । वहीं जूनियर विंग के बच्चे भी पारंपरिक वेशभूषा में आए और डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया और माता की आरती की।