चंडी मेहलोग की नेहा बनी डॉक्टर, पी एच सी हरिपुर साहिब में देंगी सेवाएं
विकास खंड पट्टा के चंडी मेहलोग के छोटे से गाँव बाउंटडा की डॉक्टर नेहा चौहान ने डॉक्टर बनकर अपने परिवार के साथ पंचायत का भी नाम रोशन किया है। नेहा ने बताया कि मार्च 2025 में सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित टेस्ट को उतीर्ण करने के बाद उन्होंने यह नियुक्ति पाई है। नेहा ने जमा दो स्तर की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी से बहुत अच्छे अंको में उतीर्ण की। इसके पश्चात 2017 में नीट की परीक्षा उतीर्ण करके मेडिकल कॉलेज नाहन एम बी बी एस प्रथम वर्ष में प्रवेश मिला। कड़ी मेहनत से नेहा ने 2023 में एम बी बी एस की परीक्षा भी अच्छे अंको से उतीर्ण की। इसके पश्चात इसी मेडिकल कालेज में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक वर्ष तक सेवा का मौका मिला। नवंबर 2024 से सितंबर 25 तक रोपड़ पंजाब में सपेहरुल्स फाउंडेशन में सेवा की। नेहा की माता मीना गृहणी है जबकि पिता मनसा राम चौहान पंजाब नेशनल बैंक में बतौर मैनेजर कार्यरत है। नेहा की बहन आईआइटी रोपड़ पंजाब में पीएच डी कर रही है और भाई चंडीगढ़ में अपनी स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। नेहा इसी सप्ताह हरिपुर साहिब में अपनी ड्यूटी जॉइन कर लेगी। नेहा ने बताया कि वह पूरी ईमानदारी व लग्न से लोगों की सेवा करेगी। गंभीर मरीजों के लिए वह हर समय उपलब्ध रहेगी।
