हमीरपुर : पंचायत दड़ूही में नेहरू युवा केंद्र ने किया स्वच्छता रैली का आयोजन

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा ग्राम पंचायत दड़ूही में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राजकीय प्राथमिक स्कूल मटाहनी के बच्चों ने रैली निकाल कर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत दड़ूही के प्रधान ऊषा बिरला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मुख्य अध्यापक जोगिंदर सिंह, अध्यापक वर्ग सुरेश कुमार, सरोज, एकता, मोनिका व कविता ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। पंचायत उप प्रधान दलजीत कुमार, वार्ड मेंबर कर्म चंद, सूरेश, विनोद, सतीश कुमार, शशि देवी, रेणु देवी, अशोक कुमार, कुलदीप कुमार व रघुवीर सिंह ने भी अपनी भागीदारी निभाई। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के स्वयंसेवक शशि पाल ने बताया कि इन कार्यकर्मां को करवाने का उद्देश्य स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है।