देहरा: गांव बने दी हट्टी में पैर फिसलने से 32 वर्षीय युवक की ईहलीला समाप्त
( words)

ग्राम पंचायत बणे दी हट्टी स्थित गांव कंडियाला मे गत 29 जनवरी को अचानक पैर फिसलने से बुरी तरह जख्मी हुए 38 वर्षीय मनजीत सिह पुत्र सुभाष चन्द की रविवार को टांडा मेडिकल कालेज में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह घर के समीप पैर फिसलने से जमीन पर सिर के बल गया। इस दौरान उसे सिर पर गहरी चोट लग गई। मंजीत को उपचार के लिए टांडा अस्पताल लाया गया। टांडा में उपचार के दौरान आज यानि 5 फरवरी को मंजीत ने अंतिम साँस ली। वहीं मामले की पुष्टि करतेव हुए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।