युवक ने फंदा लगा कर दी जान

बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में एक प्रवासी युवक द्वारा फंदा लगाकर जानक देने का समाचार है। युवक ने फंदा मंगलवार सुबह करीब 9 बजे लगाया है। युवक अपने मामा के साथ डियारा सेक्टर में रहता है। वहीं, अपने मामा के साथ वह रेहड़ी लगाकर सामान बेचा करता था। हालांकि अभी तक युवक द्वारा फंदे लगाने का मुख्य कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की पहचान अमित कुमार उम्र 20 साल पुत्र अजय सिंह गांव नागल जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस जांच के अनुसार युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।