बरोग के सायरी गांव में हुआ मद्भागवत का समापन

सायरी के गांव बरोग में जगदीश शर्मा के परिवार मे चल रही श्री मद्भागवत का शनिवार को समापन हुआ। पुराण कथा के समापन अवसर पर बयास श्री मोहन जी ने श्री कृष्ण लीला का बर्नण करते हुए कहा की श्री कृष्ण ने कंस और अन्य असुरों का नाश करके उजैन मे ऋषि संदीपनी के यंहा शिक्षा ग्रहण की और अपने गुरु जी को गुरु दक्षिणा में उनके मृत पुत्र को जीवित कर उन्हे सौंपा । मथुरा में आकर उधव जी को गोकुल में जाकर नंद महाराज और यशोधा मैया व गोपियो का कुशल मंगल जानने के लिए भेजा। उधव जी ने मथुरा जाकर सबको कृषण जी के बारे मे बताया तथा उनको कहा की भगवान श्री कृष्ण शीघ्र ही आप लोगों के बीच मथुरा आएगें । कथा व्यास ने श्री कृष्ण व रुक्मणि के विवाह का प्रषंग भी उपस्थित श्रोताओं को बड़े मधुर ढंग से सुनाया। इस अवसर पर शर्मा परिवार के सदस्यों के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी शर्मा परिवार द्वारा किया गया ।