दिल्ली कान्वेंट स्कूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक समारोह
देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर समीप स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल सुनहेत में आयोजित बुधवार को स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें ज्वालामुखी विधायक रमेश ध्वाला ने बतौर मुख्यतिथी शिरक्कत की। स्कूल पहुँचने पर प्रधानाचार्य गुंजन परमार एवं स्टाफ द्वारा मुख्यातिथी का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मुख्यातिथी द्वारा सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में जहां स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,वहीं देशभक्ति के गानों और नाटकों के माध्यम से देश के शहीदों को भी याद किया गया। स्कूल के चौथी कक्षा के बच्चों ने मेरी क्रिसमस पर अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटौरी। इसके बाद पांचवीं कक्षा की छात्राओं ने डोगरी डांस एवम छात्रों ने ब्राज़ील पर नाच प्रस्तुत किया , छठी कक्षा के छात्रों ने बाला एवम फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया गाने पर प्रस्तूति दी, दसवीं छात्रों ने नाटी व मोर नृत्य पर भव्य नाच प्रस्तूत किया। इस दौरान नाटी ने मुख्यातिथि रमेश ध्वाला जी को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान जहां स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर प्रवीण राजपूत ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। तो वहीं कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथी रमेश ध्वाला जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंसान विचारों एवं संस्कारों से आगे बढ़ता है एवम बच्चे ही देश का भविष्य हैं। वहीं छात्रों को नशे से दूर रहने का आहान कियावहीं पढ़ाई , खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर स्कूल के प्रबन्धक डॉक्टर प्रवीण राजपूत, सुनहेत प्रधानाचार्य गुंजन परमार, सुरानी -निशित शर्मा, जवालामुखी -सुरेश शर्मा, अम्ब -रश्मि राजपूत, प्रोफेसर डॉक्टर कर्ण पठानिया, चमन लाल, स्कूली स्टाफ मेंबर सहित क्षेत्र भर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
