नेशनल पब्लिक स्कूल डमलाना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

नेशनल पब्लिक स्कूल डमलाना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बागवानी विभाग लेख राम चौहान तथा ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाड़लाघाट से राकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्यामलाल रनोट ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मुख्याध्यापक श्यामलाल रनोट ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नन्हे बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। योगा की प्रस्तुति भी कार्यक्रम की सर्वोत्तम आकर्षण एवं सराहनीय गतिविधि रही। स्कूल के शैक्षणिक में खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रबंधक समिति से बीआर वर्मा, प्रधानाचार्य भीमा वर्मा, एसएमसी प्रधान नरेश ठाकुर, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के प्रधान कृष्ण सिंह कंवर, देवेंद्र, बालकराम, जगदीश ठाकुर, एसएमसी के सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।